Saturday 17 August 2013

shikhar dhawan smashed 248 run in a list a match



शिखर धवन का कमाल
एक ही इनिंग्स में 248 रन बनाए
12 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका  में चल रहे तीन दोशों के टूर्नमेंट में शिखर धवन ने नए शिखर को छुआ। वह एक दिवसीय मैचों में एक पारी में सबसे ज्यदा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्हों भारत ए की तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ए के  खिलाफ 248 रन बनाए उनके स्कोर की सहायता से भारत ने 433 रन बनाए और आस्ट्रेलिया ए को हराकर फाइनल में पहुंचा। बाद में पाइनल भी भारत ने ही जीता। अब लिस्ट ए के मैचों में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर धवन के नाम है। पहले यह वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 219 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाए थे। हालाकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में यह अब भी विश्व रिकार्ड है। लिस्ट ए मैचों में यह रिकाडर् एलिस्टर ब्राउन के नाम है जिन्होंने 2002 में ग्लोमारगन के खिलाफ सरे के लिए 268 रन की पारी खेली थी।




SHIKHAR DHAWAN SMASHED 248 IN A ONE DAY MATCH
 ON 12TH AUGUST 2013, Shikhar Dhawan of India Representing India A smashed record breaking 248 run against South Africa A in a single innings to help India reach in the final of tri nation series also involving Australia A. This is the second highest score in one day matches by any player. Record is held by english batsman
A D Brown of Surrey who have made 268 runs on 19th june 2012 on Oval ground against Glamorgan. This was a List A Match> A list A match is not a official One day International.
In a Official One day International Record of a individual innings is still belongs to Virendra Sehwag who smashed 219 against west Indies.











http://www.espncricinfo.com/southafrica/content/story/661735.html (courtsy cricinfo)




No comments:

Post a Comment